हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नाके के दौरान 5 किलो 82 ग्राम चरस की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को जिला मंडी में पुलिस ने नाके के दौरान 5 किलो 82 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

Drug smuggling in the state
प्रदेश में नशा तस्करी

By

Published : Jan 10, 2021, 10:48 PM IST

मंडीः पूरे प्रदेश सहित जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को जिला में चरस तस्करी के 2 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने नाके के दौरान दो अलग-अलग मामलों में रविवार को 5 किलो 82 ग्राम चरस बरामद की है. पहला मामला बल्ह थाना में सामने आया है. बल्ह थाना की टीम ने नाके के दौरान कार की तलाशी ली तो दो व्यक्तियों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियों की पहचान खूब राम, उम्र 45 वर्ष और सुनील कुमार, उम्र 42 वर्ष मंडी निवासी के रूप में हुई है.

वीडियो.

वहीं, दूसरा मामला पधर थाना के तहत सामने आया है. पधर पुलिस ने रविवार को झटिंगरी के समीप कुफरधार के विश्राम गृह में बैठे दो युवकों की तलाशी लेने पर एक बैग में से 1 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की है. युवकों की पहचान हरि सिंह उम्र 22 साल व रिंगू राम उम्र 23 साल, गांव तेरंग डाकघर थलटूखोड़ के रूप में हुई है, दोनों युवक दोनों एक ही स्थान के निवासी है.

पुलिस अधीक्षक मंडी ने की मामले की पुष्टी

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी कि चरस कहां से लाई है व किसको दी जानी थी.

पढ़ें:लाहौल-स्पीति: 24 साल की तंजिन छोड़ोन बनीं निर्विरोध पंचायत प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details