हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हार्डवेयर की दुकान में चोरी का प्रयास, शिनाख्त कर पुलिस ने धरा आरोपी

सौली खड्ड बाजार में हार्डवेयर की दुकान से चोरी का प्रयास हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की मदद से आरोपी की शिनाख्त होने के बाद आरोपी को दबोच लिया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Sep 26, 2020, 1:20 PM IST

मंडी: शहर के सौली खड्ड बाजार में हार्डवेयर की दुकान से चोरी का प्रयास हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी की मदद से आरोपी की शिनाख्त होने के बाद आरोपी को दबोच लिया गया है.

बताया जा रहा है कि दुकान की छत से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस बीच किसी ने दुकान के मालिक को सूचना दी जिसका आरोपी को पता लग गया और वह मौके से भाग गया.

हार्डवेयर दुकान के मालिक सुरेश गुप्ता निवासी सौली खड्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 24 सितंबर शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. देर रात सूचना मिली कि कोई व्यक्ति उसकी दुकान की छत से कुछ सामान नीचे फेंक रहा है. वह तुरंत अपनी दुकान में पहुंचा. उसने देखा कि दुकान के साथ बाहर सामान से भरी बोरी लटकी थी.

जब उसने दुकान खोल कर छत पर जाकर जांच की तो छत पर लगा दरवाजा खुला था और बोरी में दुकान का सामान रखा था. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी धवल कुमार निवासी चांबी निहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details