हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही मेडिकल कॉलेज नेरचौक से गायब हुआ मरीज, पुलिस को सौंपी गई शिकायत

मंडी जिला के नेरचौक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सारी वार्ड में एक मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही अचानक से गायब हो गया. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत पत्र दिया गया है.

corona mamla
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 9:10 AM IST

मंडी: डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से एक मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही अचानक से गायब हो गया. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत पत्र दिया गया है.

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को मंडी शहर के स्कूल बाजार के रहने वाले एक 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने की समस्या होने पर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक लाया गया था, जिसके बाद मरीज को सारी वार्ड में कोविड संदिग्ध के तौर पर भर्ती कर दिया गया. इसके उपरांत मरीज का नियमानुसार प्रारंभिक तौर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया गया. टेस्ट में मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहींं, अस्पताल प्रबंधन ने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज का सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लैब में भेजा, लेकिन कुछ समय बाद मरीज रिपोर्ट आने से पहले ही अस्पताल के स्टाफ को जानकारी दिए बिना गायब हो गया.

इस पर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक प्रबंधन ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत पत्र दिया है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-MMU अस्पताल का कारनामा, जिंदा कोविड मरीज को बताया मृत, अज्ञात शव परिजनों को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details