हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनाव से पहले PCC चीफ के इस बयान से पार्टी में भूचाल, टेंशन में कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बिगुल बजने से पहले कांग्रेस के टिकट दावेदारों में भूचाल आ गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पैराशूट को भी उम्मीदवारी दी जा सकती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Feb 25, 2019, 5:51 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बिगुल बजने से पहले कांग्रेस के टिकट दावेदारों में भूचाल आ गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी पैराशूट को भी उम्मीदवारी दी जा सकती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के बयान के बाद कांग्रेस टिकट दावेदारों का मनोबल गिरता हुआ नजर आ रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं नाचन विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा के लिए दावेदार एडवोकेट ललित कुमार चौधरी का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष के इस तरह के बयान से दावेदार काफी आहत हैं. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने ऐसे ही किसी पैराशूट को लोकसभा चुनावों में टिकट देने के लिए पैरवी करनी थी तो दावेदारों से आवेदन मांग कर उन्हें हंसी का पात्र क्यों बनाया.

ललित कुमार चौधरी, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

एडवोकेट ललित कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के इस तरह के बयान से दावेदार व युवा कार्यकर्ता काफी आहत हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे बयानों से कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत होती हैं. प्रदेशाध्यक्ष के इस तरह के बयान से टिकट के दावेदारों सहित कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, जो कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसान सिद्ध हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details