हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि के लिए सजने लगा पड्डल मैदान, 11 मार्च से शुरू हो रहा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं.व्यापारियों ने भी ऐतिहासिक पड्डल मैदान में अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले के लिए व्यापारियों में काफी उत्साह है और 70 प्रतिशत दुकानों की खरीद व्यापारियों ने कर ली है.

Shivratri festival
Shivratri festival

By

Published : Mar 3, 2021, 3:16 PM IST

मंडीः बाबा भूतनाथ की नगरी छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चली हुई हैं. शिवरात्रि महोत्सव के लिए 8 दिन शेष बचे हैं. एक ओर जहां जिला प्रशासन मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों ने भी ऐतिहासिक पड्डल मैदान में अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है.

व्यापारियों ने ली 70 प्रतिशत दुकानों
ऐतिहासिक पड्डल मैदान में मौत का कुआं, कई तरह के झूले लगना शुरू हो गए हैं, वहीं मेले में स्थानीय दुकानदारों सहित बाहरी राज्यों के व्यापारी भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. मीडिया से बात करते हुए दुकानों का आवंटन कर रहे ठेकेदार संजीव ठाकुर ने बताया कि मेले में लगने वाली दुकानों के रेट को पिछले साल की अपेक्षा कम रखा गया है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले के लिए व्यापारियों में काफी उत्साह है और 70 प्रतिशत दुकानों की खरीद व्यापारियों ने कर ली है.

वीडियो.
देव आस्था का अनूठा संगम है अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

आपको बता दें कि इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरू हो रहा है, 7 दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम ने मेले में साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, लाइट्स इत्यादि की सुविधाओं को पूरा करने में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देव आस्था का अनूठा संगम है. शिवरात्रि महोत्सव में हर बार 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता छोटी काशी मंडी पहुंचते हैं. जो कि शिवरात्रि की शोभा को बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details