मंडी: जिला मंडी में 11 विकास खंडों की 559 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 7 लाख 55 हजार 863 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 3,80,266 महिला और 3,75,597 मतदाता हैं.
पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए जारी की गई मतदाता सूची में पहले 7,47,050 मतदाता थे, लेकिन मतदाता सूची में नाम से वंचित मतदाताओं की सुविधा के लिए 23 दिसम्बर, 2020 तक अपना नाम दर्ज करवाने का अवसर प्रदान किया गया. इसके फलस्वरूप अतिरिक्त मतदाता अनुपूरक सूची में जिला के 11 विकास खंडों में 8813 नए नाम दर्ज किए गए, जिनमें 4561 महिला और 4252 पुरूष मतदाता हैं.
कहां-कहां जुड़े नए मतदाता
बल्ह विकास खंड में 1129 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 535 पुरूष और 594 महिला मतदाता हैं . बालीचौकी विकास खंड में 1376 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 664 पुरूष और 712 महिला मतदाता हैं.
चौंतड़ा विकास खंड में 259 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 137 पुरूष और 122 महिला मतदाता हैं . धर्मपुर विकास खंड में 1088 नए नाम दर्ज किए गए हैं, जिनमें 560 पुरूष और 528 महिला मतदाता हैं . दरंग विकास खंड में 789 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनमें 397 पुरूष और 392 महिला मतदाता हैं.