सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां बेटी के घर की छत की मरम्मत कर रहे पिता की गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, बेटी के लिए आशियाना तैयार कर रहे पिता की दर्दनाक मौत - दर्दनाक हादसा
एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रोशन लाल (64) निवासी सरहूं, मलोह तहसील सुंदरनगर अपनी बेटी के सिहली स्थित स्लेटपोश मकान की दूसरी मंजिल की छत पर काम कर रहा था. इसी दौरान स्लेट को उतारते समय उसका पैर फिसल गया और मकान की दूसरी मंजिल से सीधे नीचे आंगन में जा गिरा.
मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.