हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: 62 पंचायतों में तीन चरणों के मतदान की सूचना जारी, 17, 19 और 21 जनवरी को होगा चुनाव

करसोग विकास खंड की पंचायतों में मतदान तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Notice of voting of 62 panchayats in Karsog released
फोटो

By

Published : Dec 22, 2020, 7:53 PM IST

करसोग: करसोग विकास खंड की पंचायतों में मतदान का शेड्यूल फाइनल हो गया है. यहां तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को अलग-अलग पंचायतों में वोट डाले जाएंगे.

सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने की पुष्टि

इस बारे में सहायक निर्वाचन अधिकारी करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक पहले चरण में 17 जनवरी को मतेहल, लोअर करसोग, नाहवीधार, पोखी, काहणों कलाशन, सांविधार, शाकरा, बही सरही, पांगणा, सरत्योला, शलाग, तुमन्न, सराहन, शाहोट, बालीधार, सोरता, बेलरधार, थाच थर्मी, खड़कनव बिंदला में मतदान होगा.

इसके उपरांत द्वितीय चरण के लिए 19 जनवरी को कुफरीधार, ममेल, महोग, रिछनी, कांडा, कनेरी माहोग, साहज, थली, सुई कुफरीधार, चुराग, सवामाहूं, मैहरन, गवालपुर, तेबन, चौरीधार, खादरा, बखरौट,, शोरशन, मैंडी, भनेरा, परलोग में वोटिंग होगी.

अंतिम चरण में 21 जनवरी को बगैला, सनारली, कुठेहड़ केलोधार, बलिंडी, मनोला नराश, बगशाड़, तत्तापानी, मशोग, कांडी सपनोट, शैंधल घैणी, भण्डाणु, भन्थल, ठाकुरठाणा, सेरी, दछैण, खील, डबरोट, काओ में नांज में मतदान होगा.

इसकी पुष्टि सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, विजय नेगी बने नोडल अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details