हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: 2 महिलाओं के बीच हुई मारपीट मामले में नया मोड, दूसरे पक्ष ने लगाए संगीन आरोप

मंडी जिला के सुंदरनगर में एक सप्ताह पहले बुधवार को दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरा पक्ष व गिरफ्तार की गई महिला भी सामने आ गई हैं और आरोपी महिला ने घायल हेमलता पर संगीन आरोप लगाए हैं

new twist in the womens assault case in mandi

By

Published : Oct 16, 2019, 11:55 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक सप्ताह पहले बुधवार को दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट मामले एक नया मोड आ गया है. मामले में दूसरा पक्ष व गिरफ्तार की गई महिला भी सामने आ गई है और आरोपी महिला ने घायल हेमलता पर संगीन आरोप लगाए हैं.

बता दें कि मामले में आरोपी दक्षा कुमारी द्वारा हेमलता के खिलाफ महिला थाना मंडी में 27 मार्च 2019 को भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 498-ए,323, 506,120-बी व 34 में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.

जानकारी देते हुए दक्षा ने बताया कि बीते बुधवार को वह और शिवानी अपने काम के सिलसिले से हिमाचल डेंटल कॉलेज की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें दूसरी महिला मिली और उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगी. दक्षा का कहना है कि हेमलता ने उन पर महिला पुलिस थाना मंडी में दर्ज केस को वापिस लेने का दबाव बनाने की कोशिश की.

वीडियो.

दक्षा कुमारी ने बताया कि उन्हें हेमलता और अपने पति पर आपस में कोई रिश्ता होने का शक है, लेकिन हेमलता इस बात को कबूलने से मना कर रही है और साथ ही उन्हें झूठे केस में फसाने की कोशिश भी कर रही है. दक्षा कुमारी ने कहा कि मामले में उनके द्वारा हेमलता की सोने की चेन, मोबाइल और अन्य जरूरी सामान नहीं लिया गया है.

बता दें कि बीते सप्ताह बुधवार को हिमाचल डेंटल कॉलेज के पास दो महिलाएं आपस में भीड़ गई थी. इसमें से एक महिला ने दूसरी महिला पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में महिला का बयान दर्ज करने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details