हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी उपलब्धि: मंडी के नरेश कुमार दिल्ली में टीचर आफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित - himachal education department

प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नरेश कुमार जेबीटी अध्यापक सुंदरनगर को टीचर आफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया.

नरेश कुमार दिल्ली में टीचर आफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित

By

Published : Aug 13, 2019, 7:42 AM IST

मंडी: प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नरेश कुमार जेबीटी अध्यापक सुंदरनगर को पूरे देश में प्राथमिक शिक्षा के लिए वर्ल्ड एजुकेशन समिट-2019 में 'टीचर आफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उन्हें नवीन शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया.

नरेश कुमार को यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मणिपुर की शिक्षा सचिव डॉ. चिथुग मैरी थोमस और असम राज्य के सचिव कमल ज्योति गगोई ने दिया है. समारोह में दुनिया भर के आठ देशों एवं 17 राज्यों की शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं.

वीडियो.

समारोह में राजस्थान मणिपुर और नागालैंड के शिक्षा मंत्रियों सहित मेजर हर्ष कुमार सचिव एनसीईआरटी नई दिल्ली, आनदं किशोर बिहार स्टेट बोर्ड एजुकेशन, विश्वजीत कुमार सिंह कमिशनर नवोदय विद्यालय समीति, आबिद हुसैन निदेशक निदेशालय मदरसा शिक्षा प० बंगाल सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थी.

दो दिवसीय इस समिट में नई शिक्षा नीति, शिक्षा में नवाचार मुल्यांकन का निर्धारण, मेजर रिफॉर्म इन स्कूल, शिक्षा मशीन द्वारा शिक्षण और चॉक और टॉक के बाद आगे क्या आदि मुद्दो पर चर्चा की गई. समिट में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्यों के लिए नरेश कुमार को सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details