मंडी: शनिवार को बकरीद का त्योहार प्रदेशभर में मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में नमाज अदा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुस्लिम समाज के मोहम्मद आदिल ने बताया कि इस साल कोरोना संकट के कारण मस्जिदें बंद हैं, जिस वजह से घर पर ही नमाज अदा की गई. इस दौरान देश की खुशहाली सहित कोरोना का असर जल्द खत्म हो जाए इसके लिए दुआ मांगी गई.
नाहन और चंबा में मनाया गया त्योहार
ईद-उल जुहा के मुबारक अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन में मुस्लिम समुदाय ने बड़ी सादगी के साथ यह त्योहार मनाया. कोरोना वायरस के चलते सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए मुस्लिम भाइयों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की और देश की उन्नति के साथ-साथ कोरोना की समाप्ति की दुआएं मांगी.बता दें कि कोरोना महामारी के वजह से सभी धार्मिक स्थल बंद रखे गए हैं. इसी के चलते मस्जिदें भी बंद पड़ी हैं. सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए जिला सिरमौर सहित नाहन में भी लोगों ने घरों में ही रहकर अल्लाह की इबादत की, साथ ही नमाज अदा कर खुशहाली की दुआएं मांगी.
वहीं, शिमला और चंबा सहित पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज ने बकरीद का त्योहार घरों पर रहकर मनाया. इस दौरान नमाज अदा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई. इस बार कोरोना संकट काल के दौरान त्योहार का रंग कुछ फीका नजर आया और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्योहार को मनाया.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के सपूत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, शहीद होने से पहले LMG से दागी 200 गोलियां