मंडी: उपमंडल सुंदरनगर में देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. आठ वर्षीय प्रवासी बच्ची को अगवा कर छेड़खानी करने की कोशिश की गई. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि प्रवासी नाबालिग अपने परिवार के साथ सुंदरनगर में रहती है और गत रविवार सुबह के समय पीड़िता व उसकी बहन साइकिल चलाने जवाहर पार्क गई हुई थी. इसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन वापस घर आई. पीड़िता की बड़ी बहन ने अपनी मां को बताया कि आरोपी पीड़िता के साथ ग्राउंड में बैठा हुआ था और अब वहां पर मौजूद नहीं है.
जब बच्ची घर वापस लौटी तो उसने अपनी मां को बताया कि आरोपी उसे उठाकर जंगल ले गया था और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इस पर पीड़िता नाबालिग की मां ने सुंदरनगर थाना में आकर लिखित शिकायत पत्र पेश किया.
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 354 व पोक्सो अधिनियम की धारा 8 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मामले में पुलिस ने पीड़िता का ब्यान सुंदरनगर न्यायालय के समक्ष दर्ज करवाया है.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत ने बताया पुलिस ने इस मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.