हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLSM कॉलेज सुंदरनगर ने मनाई 125वीं लक्ष्मण सेन जयंती, छात्र-छात्राओं ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम - समूह गान

सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में 125वीं लक्ष्मण सेन जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया.

Laxman Sen Jayanti

By

Published : Aug 16, 2019, 7:44 AM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में 125वीं लक्ष्मण सेन जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अजय कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह और टोपी से सम्मानित किया गया.

लक्ष्मण सेन जयंती के इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें आदित्य बंसल ने दिल में 'उतर गई वह तस्वीर धीरे-धीरे गजल गाकर' वाहवाही बटोरी. साथ ही 'मुंडारी भामाशाह' लघु हास्य नाटिका और समूह गान को खूब सराहा गया.

छात्र-छात्राओं ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम.

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने महाराजा लक्ष्मण सेन की महानता और सुंदरनगर की जनता के लिए किए गए कार्यों के लिए याद किया गया. बता दें कि कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त अध्यापक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा.

ये भी पढ़ें: इस ब्लॉक की 54 में से 51 पंचायतों में कोरम नहीं हुआ पूरा, ये रही इसकी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details