हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

व्यवस्था परिवर्तन नहीं, लोगों पर महंगाई का भार डाल रही सुक्खू सरकार: दीपराज

By

Published : Jan 14, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 3:50 PM IST

करसोग के विधायक दीपराज ने प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला (MLA Karsog Deepraj on CM Sukhvinder singh) बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि लोगों पर महंगाई की भार डाल रही है. कांग्रेस ने सत्ता ने आते ही डीजल के रेट बढ़ा दिए, जिसका आर्थिक नुकसान आने वाले समय में आम जनता को उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए लोगों पर ही बोझ डालेगी.

करसोग के विधायक दीपराज
करसोग के विधायक दीपराज

करसोग के विधायक दीपराज.

करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh sukhu) के आगमन से पहले करसोग विधानसभा के विधायक दीपराज ने प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन नहीं बल्कि लोगों पर महंगाई की भार डाल रही है. कांग्रेस ने सत्ता ने आते ही डीजल के रेट बढ़ा दिए, जिसका आर्थिक नुकसान आने वाले समय में आम जनता को उठाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार व्यवस्था परिवर्तन का दावा कर रहे हैं. आज मकर सक्रांति के महापर्व (Tattapani Makar Sankranti fair) पर वह तत्तापानी आएंगे. ऐसे में देखना होगा कि करसोग में मुख्यमंत्री कौन सा परिवर्तन करते हैं. दीपराज ने कहा कांग्रेस ने लोगों से 10 गारंटियों का वादा किया था, जिसका बोझ आने वाले समय में जनता पर डाला जाएगा.(CM Sukhu visit in Tattapani Makar Sankranti fair).

जनता के बीच में रहकर करेंगे काम: विधायक दीपराज (MLA Karsog Deepraj) ने कहा कि प्रदेश में भले ही भाजपा सरकार सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की करसोग में विकासकार्य नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि करसोग में जनता के सहयोग से हर क्षेत्र का समान विकास होगा.

एक लाख नौकरियां देने की हवाई बातें न करे सरकार:विधायक दीपराज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री एक लाख नौकरियां देने की हवाई बातें न करें. युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार धरातल पर रह कर बात करें.(MLA Karsog Deepraj on CM Sukhvinder singh).

OPS लागू करने में लगेगा समय:दीपराज ने कहा कि OPS को कैबिनेट की मंजूरी भले ही मिल गई (MLA Karsog Deepraj on OPS in Himachal) हो, लेकिन इसे लागू करने में अभी वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आय के बहुत अच्छे रिसोर्स हैं, लेकिन हिमाचल में स्थिति कुछ और है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए लोगों पर ही बोझ डालेगी.

ये भी पढे़ं:सुखविंदर सरकार ने रखा प्रियंका वाड्रा के वादे का मान, अब OPS पर नोटिफिकेशन का इंतजार

Last Updated : Jan 14, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details