मंडी/सुंदरनगर: कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार और प्रसाशन लगातर प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ लोग चोरी-छिपे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे है. शनिवार सुबह सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड के साथ एक रिहायशी इलाके में रहने वाले एक प्रवासी टेलर की पत्नी और बेटा हरिद्वार से वापिस घर पहुंच गए. दोनों संस्थागत क्वारंटाइन जाने के बजाए सीधे अपने किराए के मकान में पहुंच गए.
मामले को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी देते हुए मकान मालिक ठाकरी सैनी ने कहा कि बीती देर रात 12 बजे उनके किराएदार मुकीम अहमद की पत्नी और बेटा किराए के मकान में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पहुंचने से पहले उनकी एंट्री सलापड़ में मौजूद कर्मचारियों द्वारा भी की गई, लेकिन सुंदरनगर पहुंचने के बाद परिवार प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटीन सेंटर न जाकर किराए के घर में रहना शुरू कर दिया.