हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्‍ताह में दिया जाएगा जीवन रक्षा का संदेश, बच्‍चे निकालेंगे रैली

सड़क सुरक्षा सप्‍ताह में दिया जाएगा जीवन रक्षा का संदेश, बच्‍चे निकालेंगे रैली

By

Published : Feb 2, 2019, 10:40 PM IST

मंडी: जिला में 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा. इसे लेकर मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने तैयारियों की समीक्षा बैठक ली.
डीसी ऋग्‍वेद ने बताया कि 4 फरवरी को मंडी के सेरी मंच से एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के बच्चों सहित पुलिस विभाग के सहयोग से रैली आयोजित की जाएगी. जिसके द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक

5 फरवरी को विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा पर आधारित चित्रकला, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. 6 फरवरी को जिला के विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों और प्रतिनिधियों के लिए प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मोटर वाहन अधिनियम-1999 पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सात फरवरी को मंडी बस अड्डा के अतिरिक्त उप-मंडल स्तर पर ट्रक, बस, टैक्सी आदि वाहन चालकों के लिए उनकी आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी. 8 फरवरी को विशेष वाहन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग आदि द्वारा मोरथ के अनुसार सुनिश्चित की गई गतिविधियों को कार्यान्वित किया जाएगा.
बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग अपूर्व देवगन, सदर डॉ. मदन कुमार, गोहर अनिल भारद्वाज, आदेशक गृह रक्षा वाहिनी संजीव लखनपाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कर्ण गुलेरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान, क्षेत्रीय प्रबन्धक गोपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details