हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू: गाड़ियों पर आज से लगा प्रतिबंध, पैदल चलने वालों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई

सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ आज मंडी जिला पुलिस सख्त नजर आई. निजी गाड़ियों के इस्तेमाल पर पूरे जिला में आज से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया

Mandi police strict action on people
कर्फ्यू को लेकर सख्त हुई पुलिस

By

Published : Mar 31, 2020, 4:54 PM IST

मंडी.सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ आज मंडी जिला पुलिस सख्त नजर आई. निजी गाड़ियों के इस्तेमाल पर पूरे जिला में आज से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया और पैदल चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

बता दें कि पुलिस ने आज पैदल चलने वालों से भी सख्ती से पूछताछ की और जिसने संतोषजनक जबाव नहीं दिया उनके खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, आपात सेवाओं के लिए निजी वाहनों के इस्तेमाल पर छूट दी गई है, लेकिन जिन्होंने मर्जी से निजी वाहन चलाए उनके पुलिस ने चालान भी काटे.

सामान खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंस्टिंग का ध्यान रखते लोग

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और नाकों पर जाकर लोगों को सख्त हिदायतें दी. गुरदेव शर्मा ने कहा कि अनावश्यक रूप से बाजारों में आने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकें.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस की इस सख्ती के चलते बाजारों में भीड़ बहुत ही कम नजर आई और लोग पुलिस के डर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए नजर आए. लोगों ने बताया कि उन्हें बाजार आने से पहले पुलिस ने रोका और पूछताछ की, लेकिन जिसका जायज काम था उसे बाजारों की तरफ आने दिया गया. लोगों ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया और इसे आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया.

ये भी पढ़ें:मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने लोगों से की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details