हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने कार से 4 किलो 234 ग्राम चरस की बरामद, पंजाब और महाराष्ट्र के 2 युवक गिरफ्तार

मंडी सदर पुलिस ने बृंदावनी में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है. नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 4 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. (Mandi police recovered charas )

Mandi police recovered charas
Mandi police recovered charas

By

Published : Feb 10, 2023, 9:07 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले का है. मंडी सदर पुलिस ने बृंदावनी में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को 4 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

4 किलो 234 ग्राम चरस बरामद:जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर सदर पुलिस थाना की टीम बृंदावनी में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. उसी दौरान कुल्लू की ओर से चंडीगढ़ जा रही टैक्सी नंबर टोयोटा गाड़ी (PB01B-9156) को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार पंजाब और महाराष्ट्र दो व्यक्तियों के पास 4 किलो 234 ग्राम चरस बरामद की गई. दोनों व्यक्तियों की उम्र 31 साल है. आरोपीयों की पहचान चालक मंगत मोहद, लुधियाना पंजाब और हार्दिक चावड़ा, महाराष्ट्र के रूप में हुई है.

मंडी पुलिस ने कार से 4 किलो 234 ग्राम चरस की बरामद

एसपी मंडी ने की मामले की पुष्टि:मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर पुलिस थाना की टीम ने 4 किलो 234 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह इस चरस की खेप को कहां से कहां ले कर जा रहे थे. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि नशे का काला कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस को दें ताकि आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता जताई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों पर निगरानी रखें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस लगातार नशे के खात्मे को लेकर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर पुलिस ने कार से 9 किलो 824 ग्राम चरस की बरामद, डोडरा क्वार का रहने वाला है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details