हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पधर पुलिस को सफलता, मणिकर्ण घूमने आए तीन युवक चरस के साथ गिरफ्तार - हिमाचल को बचाना है

प्रदेश में एक बार फिर से नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है बावजूद इसके नशे का अवैध कारोबार प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. पधर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों में पूछताछ में जुटी है.

i police arrested three accused with charas
मणिकर्ण घूमने आए तीन युवक चरस के साथ गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 1:26 PM IST

मंडी: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस मुहिम चला रही है. इस कड़ी में पधर पुलिस ने वीरवार को पधर कोठी के पास यातायात चेकिंग के दौरान कार में सवार तीन युवाओं से 100 ग्राम चरस बरामद की.

नशा के खिलाफ पधर पुलिस सक्रिय

जानकारी के मुताबिक पधर पुलिस के जवान एचसी अजय कुमार व कॉन्स्टेबल भगवान सिंह कोठी के पास यातायात चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मंडी की तरफ से गाड़ी नंबर एच पी 94-0088 गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकी गई तो गाड़ी में सवार युवक कुछ घबराने लगे.

कार में सवार थे तीन युवक

कार में सवार तीनों युवक जो कांगड़ा, हरियाणा और श्याल के रहने वाले थे उनसे कड़ी पूछताछ की गई. इस दौरान गाड़ी के डैश बोर्ड में लिफाफे में 100 ग्राम चरस मिला. पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को एन डीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक मणिकर्ण घूमने गए हुए थे और वापस कांगड़ा जा रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

थाना प्रभारी पधर केहर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब नशे के कारोबार में जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बॉम्बे HC से कंगना को राहत, दफ्तर तोड़फोड़ मामले में BMC को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details