सराज:हिमाचल प्रदेश में वनों में अवैध रूप से हो रहे कटान के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि समय-समय पर वन विभाग द्वारा अवैध कटान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में अवैध कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र का है. नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र में वन माफिया बेफिक्री से सक्रिय होकर वनों का कटान कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में देवदार के 31 स्लीपरों से भरी पिकअप को पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग मंडी की टीम ने बगस्याड़ में शुक्रवार देर रात शिव मंदिर के पास नाका लगाया था. इस दौरान आज शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (HP 30A 1649) सामने से आती ही दिखाई दी. पिकअप को तिरपाल से ढका हुआ था. जब गाड़ी नाके पर पहुंची तो वन विभाग ने ड्राइवर को नाके पर रुकवाया. इस दौरान पिकअप ड्राइवर घबरा गया. पिकअप में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे.