मंडीःजिला में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण में 17 जनवरी को 2 लाख 69 हजार 179 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 35 हजार 310 महिला और 1 लाख 33 हजार 869 पुरुष मतदाता हैं. बता दें, जिला में कुल 7 लाख 51 हजार 829 मतदाता हैं. जिला में 17,19 और 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
किस विकास खंड में कितने मतदाता
पहले चरण में विकास खंड करसोग में 24,576 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 12075 महिला और 12501 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सराज में 11877 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5691 महिला और 6186 पुरुष मतदाता हैं.
विकास खंड गोपालपुर में 31534 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 16103 महिला और 15431 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड बालीचौकी में 16495 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7950 महिला और 8545 पुरुष मतदाता हैं.विकास खंड सदर में 29219 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 14741 महिला और 14478 पुरुष मतदाता हैं.
विकास खंड चौंतड़ा में 22811 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11709 महिला और 11102 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड द्रंग में 23419 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11749 महिला और 11670 पुरुष मतदाता हैं. विकास खंड सुंदरनगर में 34493 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे.