मंडी: जिला में जमीन के क्रय-विक्रय को लेकर करवाई जाने वाली रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन तारीख लेनी पड़ेगी. बिना तारीख लिए तहसीलदार कार्यालय आने पर कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. मंडी जिला प्रशासन ने इसके लिए 'मंडी जन सुविधा पोर्टल' का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसका विधिवत शुभारंभ करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि राजस्व के अधिकतर कार्यों को ऑनलाइन किया जा चुका है. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाए जा रह हैं. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बनने वाले लोन के मामलों की अप्रूवल भी बैंक ऑनलाइन ही कर रहा है.