हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'मंडी जन सुविधा पोर्टल' का शुभारंभ, जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए ऑनलाइन लेनी होगी तारीख

जमीन के क्रय-विक्रय को लेकर करवाई जाने वाली रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन तारीख लेनी पड़ेगी. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि राजस्व के अधिकतर कार्यों को ऑनलाइन किया जा चुका है. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाए जा रह हैं

DC mandi
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Jun 6, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:52 PM IST

मंडी: जिला में जमीन के क्रय-विक्रय को लेकर करवाई जाने वाली रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन तारीख लेनी पड़ेगी. बिना तारीख लिए तहसीलदार कार्यालय आने पर कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. मंडी जिला प्रशासन ने इसके लिए 'मंडी जन सुविधा पोर्टल' का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसका विधिवत शुभारंभ करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि राजस्व के अधिकतर कार्यों को ऑनलाइन किया जा चुका है. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाए जा रह हैं. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बनने वाले लोन के मामलों की अप्रूवल भी बैंक ऑनलाइन ही कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी ने बताया कि रजिस्ट्री के कार्य के लिए लोगों को तहसील कार्यालय आना ही पड़ता है क्योंकि इसके लिए एक फोटोग्राफ भी खिंचवानी पड़ती है. ऐसे में तहसील कार्यालय में लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है.

जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के बाद क्रेता और विक्रेता को ऑनलाइन तारीख के लिए अप्लाई करना होगा. जिस दिन की तारीख मिलेगी उसी दिन रजिस्ट्री का कार्य तहसीलदार या फिर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में संपन्न होगा.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details