मंडी:बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन लैंडस्लाइड होने से अक्सर सड़क मार्ग बाधित हो जाते हैं. वहीं, सड़कें बंद होने से लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. इसकी कड़ी में जिला मंडी के बड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क बंद हो गई है. हालांकि, इसमें किसी भी जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इस लैंडस्लाइड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पहाड़ से मिट्टी गिरने के साथ ही बड़े-बडे पत्थर और पेड़ भी इसकी जद में आते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले किन्नौर के मलिंग में भी लैंडस्लाइड के कारण नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया था. वहीं, लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग के बंद होने से कई वाहन यहां फंस गए थे. साथ ही मार्ग बंद होने से किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 17 और 18 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.
ये भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता
ये भी पढ़ें:'अटल' है पूर्व प्रधानमंत्री की लिखी ये कविता, 'मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में'...