मंडीः कारगिल हीरो सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी सीट से भाजपा कवरिंग कैंडिडेट का नामांकन पत्र भरा. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
नामांकन दाखिल करते खुशाल ठाकुर
खुशाल ठाकुर मंडी से भाजपा टिकट के दावेदार रहे हैं, लेकिन आखरी वक्त में वह टिकट नहीं ले पाए. टिकट न मिलने के बाद खुशाल की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. जिस बाद भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी और समर्थन मांगा था.
खुशाल ठाकुर पर पूर्व सैनिकों समेत फोरलेन प्रभावितों का निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी दवाब चल रहा था, हालांकि उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया और संगठन के लिए ही काम करने की बात कही. मंडी संसदीय क्षेत्र में खुशाल ठाकुर का अच्छा खासा प्रभाव है. ऐसे में अब भाजपा ने उन्हें कवरिंग कैंडिडेट बनाकर बड़ा दांव खेला है.
आईटीआर समय पर न भरने को लेकर घिरे रामस्वरूप शर्मा से चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है. इस बीच खुशाल को तवज्जो देकर भाजपा पूर्व सैनिकों व फोरलेन प्रभावित मतदाताओं को रिझाने के बड़ा प्रयास कर रही है. भाजपा की जनसभाओं में उन्हें तवज्जो दी जा चुकी है और दी जा रही है. अब देखना यह होगा कि भाजपा का यह दांव कितना काम करता है.