हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: अवैध पार्किंग करने पर चला कानून का 'डंडा', कई वाहन मालिकों के काटे चालान

उपमंडल करसोग के तहत चुराग बाजार में अवैध पार्किंग करने पर पुलिस ने चालान काटे.अवैध पार्किंग के साथ-साथ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस ने चालान काटे. पुलिस ने इस दौरान लोगों को जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने, उचित शारीरिक दूरी व सही तरह से मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया. इसके अलावा पुलिस ने सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री के ढेर न लगाने की भी चेतावनी दी.

karsog police cut the challans
फोटो.

By

Published : May 25, 2021, 9:45 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग के तहत चुराग बाजार में अवैध पार्किंग करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. बाजार में अवैध पार्किंग करने पर कई वाहन मालिकों के चालान काटे गए हैं. अवैध पार्किंग के कारण बाजार में जाम की समस्या पैदा हो रही थी.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में सप्ताह में दो बार हार्डवेयर की दुकानें खोलने की छूट दी है. ऐसे में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग खाद्य वस्तुओं सहित हार्डवेयर की दुकानों में भी सामान लेने पहुंचे थे. इस कारण बाजार में जगह जगह पर अवैध पार्किंग की गई थी. ऐसे में हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में चुराग बाजार में स्थिति का जायजा लेने पहुंची पुलिस की टीम ने अवैध पार्किंग करने पर गाड़ियों के चालान काटे.

वीडियो

मास्क ना पहनने पर भी कटे चालान

अवैध पार्किंग के साथ-साथ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस ने चालान काटे. पुलिस ने इस दौरान लोगों को जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने, उचित शारीरिक दूरी व सही तरह से मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया. इसके अलावा पुलिस ने सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री के ढेर न लगाने की भी चेतावनी दी. चुराग बाजार् में कुछ जगहों पर भवन मालिकों ने नियमों के खिलाफ सड़क के किनारे बजरी के ढेर लगाए थे, जिससे कारण सड़क तंग होने से वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की लापरवाही बरती गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि चुराग बाजार में अवैध पार्किंग पर चालान काटे गए हैं. इसके अतिरिक्त मास्क न पहनने वालों के चालान काटे गए. उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

हिमाचल में चार दिन साफ रहेगा मौसम, 29 मई से फिर बदलेगा करवट

ABOUT THE AUTHOR

...view details