हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में रेप के फरार आरोपी की धरपकड़, ऐसे पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

करसोग पुलिस ने रेप के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर करीब दो महीने पहले नाबालिग से रेप का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी और आखिरकार शुक्रवार को आरोपी की धरपकड़ कर ली गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 22, 2019, 6:05 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 10:03 AM IST

मंडी: करसोग पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोप में फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस ने गुप्त सुचना मिलने पर आरोपी को बद्दी में दबोचा.

दरअसल, तहसील करसोग के तहत सौपा गांव के एक व्यक्ति ठाकुर चौहान को गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी से गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग से रेप करने की शिकायत पर एक मामला दर्ज हुआ था. ये मामला इसी साल 24 अप्रैल को करसोग थाना में पोक्सो एक्ट के तहत किया गया था, लेकिन आरोपी 25 अप्रैल को रेप करने के बाद से फरार चल रहा था.

पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी और आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल छज्जुराम की अध्यक्षता में पुलिस की तीन सदस्यीय टीम बद्दी पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को एक किराए पर लिये गए मकान से गिरफ्तार किया. शनिवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की मांग करेगी.

ये भी पढे़ं:2 बहनों का मिलन पर्व है शूलिनी मेला, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकेलगी शोभायात्रा

क्या है पोक्सो एक्ट
पोक्सो एक्ट बच्चों से छेड़खानी, बलात्कार और कुकर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. POCSO अंग्रेजी का शब्द है. जिसका अर्थ है प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस. सरकार ने नाबालिगों पर लगातार बढ़ती यौन अपराध की घटनाओं को देखते हुए साल 2012 में ये विशेष कानून बनाया था.

Last Updated : Jun 22, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details