हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या पर कंवर ग्रेवाल व नरेंद्र ठाकुर ने बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक कंवर ग्रेवाल, पहाड़ी लोक गायिका ममता और नरेंद्र ठाकुर ने अपनी नाटियां गाकर खूब नचाया.

Kanwar Grewal on the first cultural evening of Shivratri festival
शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक कंवर ग्रेवाल

By

Published : Feb 23, 2020, 8:00 AM IST

मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक कंवर ग्रेवाल, पहाड़ी लोक गायिका ममता और नरेंद्र ठाकुर ने अपनी नाटियां गाकर खूब नचाया.

कंवर ग्रेवाल ने अपने सूफी गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इससे पूर्व संध्या की शुरुआत देव धुन और शहनाई वादन के साथ हुई. इसके बाद मंडी के जीवन धुंदल, श्वेता राणा कांगड़ा, बाबिन गुरंग सोलन ने पहाड़ी और फिल्मी गीत पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया.

शिमला के चेतराम, मंडी के मोनाल मंडयाल, रोहडू के छोटे मियां ने नाटी, मंडी के ओल्ड ब्वॉयज, ओल्ड गर्ल्स ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मंडी के इंद्रजीत, नवीन कुमार ने भी लोगों को मनोरंजन किया. मंडी के संगीत सदन और पायल ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुति दी. उसके बाद गीता भारद्वाज ने मंच संभाला और पहाड़ी और फिल्मी गाने गाकर समां बांधा. गीता के बाद मंच पर पहाड़ी नाटियों के मशहूर कलाकर नरेंद्र ठाकुर ने पहाड़ी गीत और नाटी गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर किया. इसके बाद मंच पर स्टार सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने सूफी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. शिवरात्रि मेला कमेटी अध्यक्ष एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सांसद मंडी रामस्वरूप शर्मा, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, प्रकाश राणा, हीरा लाल व जवाहर ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर CM का बड़ा बयान, बोले: मौजूदा कार्यकाल में ही निर्माण कार्य होगा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details