हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदेवी के मंदिर कंगना ने नवाया शीश, सुखद सफर के लिए की प्रार्थना - कंगना का घर

कंगना रनौत ने मुंबई जाते हुए अपनी कुल देवी के दर्शन किए. हमीरपुर जिला के कोठी के एक छोटे से अंबिका माता मंदिर में रूकी थी, जो कंगना की कुलदेवी का मंदिर हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना ने कुछ क्षणों के लिए कोठी में रूककर मं‌दिर में शीश नवाया. उन्होंने माता से अपने सुखद मुंबई सफर के लिए प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने अपने जीवन में चल रहे हालातों के बेहतर होने की कामना भी की है.

कंगना
कंगना

By

Published : Sep 9, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:33 PM IST

सरकाघाट/मंडी: बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई जाते हुए अपनी कुल देवी के दर्शन किए. वह अपने घर भांबला से सुबह 6 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई. इस दौरान वह कुछ वक्त के लिए हमीरपुर जिला के कोठी के एक छोटे से अंबिका माता मंदिर में रूकी थी, जो कंगना की कुलदेवी का मंदिर हैं.

कंगना हर बार अपने घर आने पर कुलदेवी के दर्शन के लिए जाती है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे कंगना अपने घर भांबला में पहुंची थी. दभोई में कंगना ने खुद अपनी कुलदेवी का मंदिर बनवाया है और वह दभोई में ‌कुलदेवी के दर्शनों के लिए नहीं जा सकी, लेकिन कंगना ने कोठी स्थित छोटे से मं‌दिर में अपनी कुलदेवी अंबिका देवी के सामने शीश नवाकर इस इच्छा को पूरा किया.

इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना ने कुछ क्षणों के लिए कोठी में रूककर मं‌दिर में शीश नवाया. उन्होंने माता से अपने सुखद मुंबई सफर के लिए प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने अपने जीवन में चल रहे हालातों के बेहतर होने की कामना भी की है.

बता दें कि कंगना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत पर कंगना की ओर से बेबाकी से किए गए खुलासों के बाद मुंबई सांसद संजय राउत ने धमकियां भी दी. इस पर कंगना ने उन्हें कई मुंहतोड़ जवाब दिए. दोनों के बीच चल रहे टकराव और वाकयुद्ध के बीच कंगना ने मुंबई में वापस लौटने का निर्णय लिया था.

कंगना मुंबई जाने से पहल मंगलवार शाम अपने घर सरकाघाट के तहत पड़ने वाले भांबला पहुंची. बुधवार सुबह कंगना चंडीगढ़ से होते हुए मुंबई के लिए रवाना हुई, लेकिन ऊना पहुंचने से पहले हमीरपुर में पड़ने वाले कोठी नामक स्थान पर उन्होंने अंबिका माता के दर्शन किए, जो उनकी कुल देवी हैं.

पढ़ें:बीएमसी की ऑफिस पर की गई कार्रवाई पर भड़कीं कंगना

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details