हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में जेबीटी के लिए काउंसलिंग शुरू, दिव्यांगों ने की बैकलॉग भर्ती की मांग

हिमाचल के युवाओं को अब शिक्षक बनने का मौका मिलेगा. जेबीटी के 244 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया मंडी में शुरू हो गई है. वहीं, दिव्यांगों के कोटे को नहीं भरे जाने पर दिव्यांगों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है और गुहार लगाते हुए सरकार से बैकलॉग को जल्द से जल्द भरने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

JBT Counseling started in Mandi
मंडी में जेबीटी के लिए काउंसलिंग शुरू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:36 PM IST

जेबीटी प्रशिक्षुओं का बयान

मंडी:हिमाचल प्रदेश केमंडी जिले में जेबीटी के 244 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए सारी व्यवस्था प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में की गई है. जानकारी के अनुसार, 244 पदों को भरने के लिए 1424 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं. इनमें बहुत से आरक्षित पद भी शामिल हैं, लेकिन दिव्यांगों के कोटे को नहीं भरा जा रहा है, जिसको लेकर दिव्यांगों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

दिव्यांग होने के बावजूद सामान्य भर्ती में भाग लेने आए रिवालसर निवासी पिताम्बर शर्मा ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के कोटे की पोस्टों को नहीं भर रही है. दिव्यांगों के कोटे वाली बहुत सी पोस्टें खाली चल रही हैं. बावजूद इसके दिव्यांगों को सामान्य भर्ती के तहत अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि दिव्यांगों के बैकलॉग को जल्द से जल्द भरा जाए. दिव्यांगों का कहना है कि बहुत से दिव्यांग अपने उम्र को पूरा करते जा रहे हैं. एसे में सरकार यदि बैकलॉग को भर दे तो दिव्यांगों को सामान्य भर्ती के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही समय रहते उन्हें नौकरी भी मिल जाएगी.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीक्षक दिनेश कथानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार और निदेशालय के दिशा निर्देशों के तहत 244 पद भरे जा रहे हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के 86, ईडल्ब्यूएस के 31, फ्रिडम फाईटर के 3, ओबीसी वर्ग के 41, ओबीसी बीपीएल के 10, ओबीसी फ्रिडम फाईटर का 1, एससी के 50, एससी बीपीएल के 8, एससी फ्रिडम फाइटर का 1, एसटी बीपीएल के 3 और एसटी के 10 पद शामिल हैं. बता दें कि 20 से 25 नवंबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन ही एक हजार प्रशिक्षुओं ने अपना पंजीकरण करवा है. वहीं, विभाग ने काउंसलिंग के लिए 12 टेबल लगाए हैं और पूरी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 40 से अधिक कर्मियों की डयूटी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:Himachal Electricity Department: बिजली विभाग के पास नहीं बचे मीटर, मंडी जोन में ही 7 हजार आवेदन पेंडिंग

Last Updated : Nov 20, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details