मंडी:हिमाचल प्रदेश केमंडी जिले में जेबीटी के 244 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए सारी व्यवस्था प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में की गई है. जानकारी के अनुसार, 244 पदों को भरने के लिए 1424 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं. इनमें बहुत से आरक्षित पद भी शामिल हैं, लेकिन दिव्यांगों के कोटे को नहीं भरा जा रहा है, जिसको लेकर दिव्यांगों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
दिव्यांग होने के बावजूद सामान्य भर्ती में भाग लेने आए रिवालसर निवासी पिताम्बर शर्मा ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के कोटे की पोस्टों को नहीं भर रही है. दिव्यांगों के कोटे वाली बहुत सी पोस्टें खाली चल रही हैं. बावजूद इसके दिव्यांगों को सामान्य भर्ती के तहत अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि दिव्यांगों के बैकलॉग को जल्द से जल्द भरा जाए. दिव्यांगों का कहना है कि बहुत से दिव्यांग अपने उम्र को पूरा करते जा रहे हैं. एसे में सरकार यदि बैकलॉग को भर दे तो दिव्यांगों को सामान्य भर्ती के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही समय रहते उन्हें नौकरी भी मिल जाएगी.