जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीएम सुक्खू पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा सुख की सरकार में सीएम के दोस्तों के सिवाय और कोई भी सुखी नहीं है. चाहे मंत्री हो या फिर आम जनता, सभी इस सरकार से दुखी हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गुटकर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार में मंत्रियों के विभाग छीनकर दूसरे मंत्रियों को दिए गए. अब सवाल यह उठ रहा है कि पहले से तैनात मंत्री और नवनियुक्त मंत्री विभागों को संभालने के काबिल नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार ने प्रदेश में आई आपदा के बाद अभी तक ₹1800 करोड़ की आर्थिक मदद भेजी है, लेकिन प्रदेश सरकार प्रभावितों को मदद पहुंचाने के बजाय अपने चहेतों को मदद बांटने में लगी हुई है. उन्होंने एक प्रभावित बुजुर्ग महिला का हवाला देते हुए कहा कि उस बुजुर्ग को अभी तक कुछ नहीं मिला, लेकिन उसी के गांव के ऐसे लोगों को सब कुछ मिल गया, जिनका कुछ नुकसान ही नहीं हुआ है. अब समय आ गया है कि जनता को सरकार से इस बारे में पूछना होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है. आज भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है. पूरा विश्व देश की ताकत को पहचान रहा है. आज केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण पूरा देश विकसित करने की दिशा में अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया है, वो हर हाल में पूरा होगा. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया.
ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह सनातनी हैं, वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाएंगे: जयराम ठाकुर