हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कौल सिंह के बयान पर बिफरे IPH मंत्री, बताया मंडी विरोधी

By

Published : Jun 8, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 6:23 PM IST

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बयान पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह खुद कभी सीएम नहीं बन पाए और यही कारण है कि मंडी से बने सीएम का वह इस्तीफा मांग रहे हैं.

Minister Mahendra Thakur said that former minister Kaul Singh was opposed to Mandi district
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

मंडी: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बयान पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कौल सिंह को मंडी विरोधी करार देते हुए जमकर निशाना साधा है.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह खुद कभी सीएम नहीं बन पाए और यही कारण है कि मंडी से बने सीएम का वह इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही वीरभद्र सिंह ने शिमला जिला में काम नहीं करवाए लेकिन शिमला के लोगों ने कभी उनका विरोध नहीं किया और न ही इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि मंडी जिला को पहली बार यह सौगात मिली है और यहीं के स्वयंभू नेता इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. ऐसे लोगों को मंडी की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

बता दें कि रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का इस्तीफा मांगा था. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर भी तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस बिल में छिप गई थी और अब धीरे-धीरे बिल से बाहर आ रही है. उन्होंने कांग्रेसियों से पूछा कि वह बताएं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आम जनता के लिए क्या किया. कांग्रेस के पास सरकार पर आरोप लगाने के सिवाय और कोई काम नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वेंटिलेटर खरीद मामले में घोटाले का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि प्रदेश में सर्वाधिक पारदर्शिता के साथ वेंटिलेटर की खरीद की गई है. उन्होंने कहा कि जो डमी वेंटिलेटर होता है उसकी कीमत साढ़े तीन लाख है जबकि कंप्लीट वेंटिलेटर साढ़े दस लाख में खरीदा गया है.

इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, प्रकाश राणा और मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :सुंदरनगर HRTC को भारी नुकसान, सवारियों की कमी ने बढ़ाई चिंता

Last Updated : Jun 8, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details