हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण, एकजुटता से कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता: संजय दत्त - मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Pradesh Congress co-incharge sanjay dutt) ने अपने मंडी प्रवास के दौरान पदाधिकारियों सहित कार्यकताओं को चुनावों में एक साथ मिलकर कार्य करने की नसीहत दी है. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ली है. संजय दत्त ने कहा कि मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Himachal Pradesh Congress co-incharge Sanjay Dutt
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त

By

Published : Jun 30, 2021, 4:18 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Pradesh Congress co-incharge) ने अपने मंडी प्रवास के दौरान पदाधिकारियों सहित कार्यकताओं को चुनावों में एक साथ मिलकर कार्य करने की नसीहत दी है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मीडिया से सुंदरनगर में बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर उन्हें बतौर सह प्रभारी कार्यभार सौंपा गया है. जिसके चलते उन्होंने अपने मंडी दौरे के दौरान सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ली है.

2022 के लिए मंडी उपचुनाव महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि चुनावों में पूरी टीम द्वारा मिलकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है. कांग्रेस के लिए 2022 के चुनाव एक चुनौती है और मंडी उप चुनाव कभी भी शुरू हो सकते है. उन्होंने कहा कि मंडी उपचुनाव का असर सीधे 2022 में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा. संजय दत्त ने कहा कि मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

केंद्र और प्रदेश में भाजपा का कुशासन

भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए और जुमलेबाजी कर चुनाव के ऊपर प्रभाव डाला लेकिन अब लोगों की आंखें खुल चुकी हैं. केंद्र और प्रदेश में भाजपा का कुशासन है. लोगों के खिलाफ सरकार लगातार निर्णय ले रही है. उन्होंने पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश संगठन के द्वारा लिए गए निर्णय सभी कार्यकताओं को स्वीकार होने चाहिए और एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए.

वीडियो

ये भी पढ़ें-पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर जारी है रार, 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details