करसोग:उपमंडल करसोग में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है. यहां की परलोग पंचायत के तहत बड़ोडा नाला में आई भीषण बाढ़ की वजह से 50 मीटर सड़क बह गई. इससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए.
भारी बारिश से पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त
मूसलाधार बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग की तीन स्कीमों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें मानगढ़-परलोग, जोगी-चराई और भुजड़ा-भरोड़ा पेयजल योजनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मानगढ़-परलोग पेयजल में आई बाढ़ की वजह से जल शक्ति विभाग के फील्ड कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए लेकिन इस दौरान कर्मचारियों का सामान बाढ़ में बह गया. इसकी सूचना मिलते ही परलोग पंचायत की प्रधान गायत्री देवी, उप प्रधान सोमकृष्ण सहित वार्ड सदस्य रक्षा देवी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जन प्रतिनिधियों ने भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को दे दी है. इसके अतिरिक्त करसोग के कई स्थानों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित स्टोन फ्रूट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर नालों की वजह से संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.