हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धर्मपुर में रैंडम सैंपलिंग, 32 लोगों के लिए सैंपल

जिला मंडी के धर्मपुर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 32 लोगों की रैंडम सैंपल लिए. इस दौरान क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से सैंपल लिये गए. रैंडम सैंपलिंग के दौरान बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के साथ-साथ पुलिस जवानों के सैंपल भी लिए गए.

32 random sample in Dharampur
सैंपलिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम.

By

Published : May 20, 2020, 8:47 PM IST

धर्मपुर/मंडी: पुरी दुनिया में कोरोना महामारी का कोहराम है. बाहरी राज्यों से लोगों की प्रदेश में वापसी निरंतर जारी है, जिससे प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से वापस आ रहे लोगों की रैंडम सैंपलिंग का निर्णय लिया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में वैन के माध्यम से विभिन्न जगहों में जाकर रैंडम सैंपलिंग की.

धर्मपुर में रैंडम सैंपलिंग के दौरान ऐसे लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें फ्लू के लक्षण थे. इसके अलावा बाहरी प्रदेशों के रेड जोन से लौटे संस्थागत क्वारंटाइन लोगों के सैंपल भी लिए गए. विभाग की टीम ने कुल 32 लोगों के सैंपल लिए. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रैंडम सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग की निरंतर प्रक्रिया है और लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना की रोकथाम के लिए ये एक सामान्य प्रक्रिया है.

एसडीएम ने कहा कि सरकार ने बाहरी राज्यों से लौटे सभी लोगों के सैंपल लेने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर क्रमवार तरीके से उन्हें घर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव भी आता है, तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. एसडीएम ने सभी लोगों से कोरोना के प्रति एहतियात बरतने अपील की है.

सुनील वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार व प्रशासन द्वारा बताए नियमों का सख्ती से पालन करें और बेवजह घर से न निकलें. मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें और इस महामारी को रोकने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:एनडीआरएफ महानिदेशक बोले- तूफान के लिहाज से अहम हैं अगले 24 घंटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details