मंडी: हिमाचल कैबिनेट में मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफा देने के बाद दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. दोनों ही दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा ने बेटे के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और जल्द वह बेटे के लिए प्रचार भी करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए डटकर काम करने का आह्वान किया. कौल सिंह द्रंग कांग्रेस के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
कौल सिंह ने कहा कि रामस्वरूप कभी मोदी के नाम पर तो कभी सीएम जयराम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. क्योंकि उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है, लोग उन्हें जानते तक नहीं है. रामस्वरूप शर्मा की मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कोई उपलब्धि नहीं है.
उन्होंने अनिल शर्मा के मंत्री पद छोड़ने पर उन्हें बधाई दी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक पार्टी है और भाई को भाई से लड़ाती है. कौल सिंह ने कहा कि मंडी जिले से सीएम बनने पर उन्हें खुशी हुई, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर मंडी के लिए कुछ नहीं कर पाए.