हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता से दिल भरने से पहले ही हो जाएगी कांग्रेस की विदाई: जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर चुटकी ली है. जोगिंदर नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री का सत्ता से दिल भरने से पहले ही उनकी सरकार की विदाई हो जाएगी.

former cm jairam thakur
जोगिंदर नगर में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : May 31, 2023, 7:46 PM IST

जोगिंदर नगर में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसा है. दरअसल, आज जोगिंदर नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री मेरे बारे में कुछ न कुछ बोलने के लिए आतुर रहते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सत्ता से दिल भरने से पहले ही उनकी सरकार की विदाई हो जाएगी. सुक्खू सरकार में मुकेश अग्निहोत्री की कोई भी हसरत पूरी नहीं हो पा रही है. इसलिए वो यह गाते फिर रहे हैं कि ’दिल अभी भरा नहीं’.

'प्रधानमंत्री को फिर से देश की सौंपनी है बागडोर':दरअसल, आज जोगिंदर नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उनके बारे में कुछ न कुछ बोलने के लिए आतुर रहते हैं और यह उनकी विवश्ता भी है. क्योंकि उनकी ही पार्टी की सरकार में उनकी नहीं चल रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि समय से पहले कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद भाजपा के हर कार्यकर्ता को तैयार रहना होगा. अभी हम सभी के समक्ष एकमात्र लक्ष्य यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौंपनी है.

'सांसद प्रतिभा सिंह के बिकाऊ वाले बयान पर जताया खेद':उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से काबिज करने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से मैदान में डट जाएं और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह के उस बयान पर भी खेद जताया जिसमें उन्होंने जोगिंदर नगर की जनता को बिकाऊ कहा था और कलंक लगाने की बात कही थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक चुनी हुई सांसद को ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं. यदि उनकी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीत सका तो इसका मतलब यह नहीं कि लोग बिकाऊ हो गए और उन्होंने कलंक लगा दिया.प्रतिभा सिंह को इस बयान का खामियाजा आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतान पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:सराज विधानसभा क्षेत्र में 23 स्कूलों में सरकार ने जड़ा ताला, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details