मंडी: शहर के कांगणी जंगल से होकर गुजरने वाले बाइपास नेशनल हाइवे 21 पर पुलघराट के पास कुदरती जल स्त्रोत के पास बीती रात एक तेज गति वाहन की टक्कर से मादा तेंदुआ मौके पर ही मौत का शिकार हो गया. तेंदुए को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक भाग खड़ा हुआ, जबकि इस व्यस्त मार्ग पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जब तड़पते तेंदुए को देखा तो अपने वाहन रोक कर पुलिस व वन विभाग को सूचित किया.
वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. मंडी के वन परिक्षेत्राधिकारी RO अमिताभ भारद्वाज ने बताया कि रात को सूचना मिलने के बाद पुलिस की मदद से इस मादा तेंदुए जो मौत को शिकार हो चुका था को अपने कब्जे में लेकर उसका पशु अस्पताल में विशेषज्ञों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद इसके लिए गठित की गई कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके इसे टक्कर मारने वाले अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत के सही कारण व उसकी उम्र का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.