मंडी: थाची पीएचसी में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट के विरोध पर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की. इस दौरान इमरजेंसी के अलावा किसी भी ओपीडी में मरीज नहीं देखे गए. पेन डाउन स्ट्राइक के दौरान डॉक्टरों ने जोनल अस्पताल परिसर में इकट्ठा होकर गेट मीटिंग की. मंगलवार यानि आज रात्रि तक यदि मामले से जुड़ा आरोपी न पकड़े जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को पूरे दिन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मात्र 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई. दूरदराज से आये मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में यदि डॉक्टर दवाब बनने के लिए पूरे दिन की हड़ताल में उतरते हैं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर ने इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा संज्ञान लेने पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग त्वरित कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन को तेज करते हुए बुधवार को पूरा दिन स्ट्राइक की जाएगी.