हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर मारपीट मामला: एसोसिएशन की दो टूक, आरोपी पकड़ा नहीं गया तो करेंगे हड़ताल

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में बीते शनिवार को महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने पहले छेड़छाड़ की और बाद में मारपीट भी की. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी को उसने पहली बार देखा और उसने नीली शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काला तिल था. अभी तक इस आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस दिन रात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. मामले में गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में रोष है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 18, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 2:14 PM IST

मंडी: थाची पीएचसी में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट के विरोध पर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की. इस दौरान इमरजेंसी के अलावा किसी भी ओपीडी में मरीज नहीं देखे गए. पेन डाउन स्ट्राइक के दौरान डॉक्टरों ने जोनल अस्पताल परिसर में इकट्ठा होकर गेट मीटिंग की. मंगलवार यानि आज रात्रि तक यदि मामले से जुड़ा आरोपी न पकड़े जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को पूरे दिन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मात्र 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई. दूरदराज से आये मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में यदि डॉक्टर दवाब बनने के लिए पूरे दिन की हड़ताल में उतरते हैं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉक्टर दुष्यंत ठाकुर ने इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा संज्ञान लेने पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग त्वरित कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन को तेज करते हुए बुधवार को पूरा दिन स्ट्राइक की जाएगी.

कल हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स

महिला डॉक्टर तनु प्रिया ने बताया कि जोनल अस्पताल में ही रात्रि के दौरान असुरक्षित महसूस करती हैं. ऐसे में सरकार को उचित पग उठाने चाहिए. उन्होंने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिन्ता जाहिर की है. वहीं, मरीजों का कहना है कि हड़ताल के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इलाज के लिये इंतजार करना पड़ा. मरीजों ने हड़ताल के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में बीते शनिवार को महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने पहले छेड़छाड़ की और बाद में मारपीट भी की. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी को उसने पहली बार देखा और उसने नीली शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काला तिल था. अभी तक इस आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि पुलिस दिन रात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. मामले में गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में रोष है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग के बाद फिर विदेश जाएंगे सीएम जयराम, UAE में करेंगे निवेशकों से मुलाकात

Last Updated : Jun 18, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details