हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंडी में होंगे विशेष कार्यक्रम: DC ऋग्वेद ठाकुर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शरू किए जाने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के आयोजन को लेकर सोमवार को डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता देश के 272 जिलों में नषा मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा.

dc mandi
dc mandi

By

Published : Aug 10, 2020, 10:09 PM IST

मंडी:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शरू किए जाने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के आयोजन को लेकर सोमवार को डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता देश के 272 जिलों में नषा मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा.

अभियान के तहत प्रदेष के चार जिलों को कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में यह अभियान 15 अगस्त से 31 मार्च, 2021 तक चलेगा. सेरी मंच पर आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा इस अभियान की शुरूआत की जाएगी. इस अभियान के तहत शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नेहरू युवा केन्द्र, रैडक्रॉस सहित अन्य विभाग जिला में अभियान की सफलता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व उनसे बचाव के लिए सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा. अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और विष्वविद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त अध्यापकों व अभिभावकों को भी अभियान की सफलता के लिए प्रेरित किया जाएगा.

नशे की लत में गिरफत युवाओं की पहचान कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी और उन्हें नशा मुक्ति केन्द्रों व अस्पतालों में उपचार दिया जाएगा. नशीले पदार्थों के विरूद्व अलख जगाने के उद्धेश्य से चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट बिक्री पाबंदी को प्रभावी बनाया जाएगा ताकि कोई भी दुकानदार शिक्षण संस्थानों के पास सिगरेट आदि की बिक्री न कर सके. डीसी मंडी ने बताया कि जिला में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं.

पढ़ें:रिज टैंक दो महीने तक रहेगा खाली, यहां से मिलेगा शिमलावासियों को पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details