हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत, कल से होगा लागू

प्रदेश सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए कर्फ्यू में कुछ और रियायतें देने का फैसला लिया है. सरकार ने इस कड़ी में प्रदेश भर में लोगों को सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत दी है. मंडी जिला में यह निर्देश रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे.

Concession for morning walk
सुबह की सैर के लिए कर्फ्यू में रियायत

By

Published : Apr 25, 2020, 8:16 PM IST

मंडी: सुबह की सैर पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कोविड 19 से बचाव के लिए जारी कर्फ्यू के बीच अब मंडी जिला में सुबह की सैर के लिए साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक डेढ़ घंटे की रियायत दी गई है. यह फैसला रविवार 26 अप्रैल से लागू हो जाएगा.

अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए कर्फ्यू में कुछ और रियायतें देने का फैसला लिया है. सरकार ने इस कड़ी में प्रदेश भर के लोगों को सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत दी है. मंडी जिला में यह निर्देश रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे.

एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने कहा कि इस डेढ़ घंटे के दौरान लोग मॉर्निंग वॉक के लिए घरों से निकल सकते हैं, लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. इस दौरान गाड़ियों से चलने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुरूप जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में रोजाना छूट की अवधि में भी एक घंटे की वृद्धि की है.

वीडियो

इसके चलते अब जिला में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. पहले लोगों को खरीददारी के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही छूट थी. वहीं, जिलाभर में अब यह व्यवस्था सोमवार 27 अप्रैल से लागू होगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में जिंदगी ने फिर पकड़ी रफ्तार...शुरू हुए निर्माण कार्य...17 हजार को मिला काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details