मंडीः लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम लागू हो जाते हैं. चुनावी माहौल गर्माने के साथ मंडी जिला में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही हैं. इन शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के भीतर करना होता है. मंडी जिला में अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 7 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. प्रशासन का दावा है कि सभी सातों शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. इनमें से एक शिकायत सी विजिल एप के माध्यम से दर्ज की गई है. जिसका निपटारा 90 मिनट के भीतर किया गया है.
यहां खुलेआम उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अब तक 7 शिकायतें आई सामने
इन शिकायतों का निपटारा 24 घंटे के भीतर करना होता है. मंडी में आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन की 7 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं.
अब तक दर्ज शिकायतों में ट्रांसफर, समय से पहले टेंडर खोलना, होर्डिंग समेत अन्य शामिल है. इसके अलावा प्रशासन की टीम भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निगरानी कर रही है. आदर्श आचार संहिता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाता है.
इस बार चुनाव आयोग ने सी विजिल एप से भी ऐसी शिकायत मौके से फोटो या वीडियो लेकर भेजी जा सकती है. इस एप के माध्यम से पुराना ओटो या वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 7 शिकायतें दर्ज की गई है. जिनका निपटारा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टीम भी निगरानी रख रही है. सी विजिल एप से भी एक शिकायत मिली थी. सभी शिकायतकर्ताओं को इस संबंध में सूचित किया जा चुका है.