मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बने 200 बिस्तरों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का लोकार्पण किया. इस हेल्थ सेंटर में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी.
इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 20 बिस्तरों के साथ वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है. हेल्थ सेंटर में 7 डॉक्टर, 60 स्टाफ नर्स, 30 बार्ड ब्बॉय और 30 सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कुल्लू, बिलासपुर व हमीरपुर जिला से मरीज रेफर होकर मंडी पहुंच रहे हैं.
हेल्थ सेंटर में मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश अनुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निर्माण का फैसला लिया गया था, 4 मई को अस्पताल को बनाने का काम शुरू किया गया था. दो हफ्तों के भीतर यह हेल्थ सेंटर बनकर तैयार हुआ है. इस हेल्थ सेंटर में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.