मंडी/सुंदरनगर: सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिला की बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बल्ह भाजपा मंडल के मंडल मिलन कार्यक्रम के तहत चक्कर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. साथ ही कहा राज्य सरकार और पार्टी संगठन में बेहतर तालमेल आवश्यक है ताकि दोनों का महत्व बना रहे और सरकार व पार्टी का विकास हो.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समुचित प्रकार से जनता तक राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाना चाहिए. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसका श्रेय पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पार्टी का नेतृत्व जगत प्रकाश नड्डा कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि विपक्ष के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें.
सीएम जयरामन ने कहा कि मंडल मिलन की बैठकें नियमित तौर पर होनी चाहिए, जिनमें पार्टी के हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित हो. कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार की नीतियां व कार्यक्रम हर स्तर पर लोगों तक पहुंचे. इसके अतिरिक्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को घर द्वार तक पहुंचाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की बागडोर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त के नेतृत्व में है. बल्ह विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. क्षेत्र के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाना चाहिए. निर्वाचित प्रतिनिधि पार्टी के प्रथम कार्यकर्ता हैं, जिन्हें संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार को कुछ कड़े निर्णय भी लेने पड़े हैं, उन्होंने कहा कि सरकार को एक वर्ष के लिए साधन सम्पन्न परिवारों को खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी रोकनी पड़ी है और बस किराए में भी मामूली वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि यह सब निर्णय प्रदेश की आर्थिकी को संबल देने के उद्देश्य से लिए गए हैं.