हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगातें, कौल सिंह को भी लिया आड़े हाथ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग प्रवास के दूसरे दिन भी सौगातों की झड़ी लगा दी. करसोग प्रवास के दूसरे दिन सीएम ने कई घोषणाएं की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया हैं.

cm jairam addressed a public rally
फोटो.

By

Published : Jul 29, 2021, 6:52 PM IST

करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग प्रवास के दूसरे दिन भी सौगातों की झड़ी लगा दी. यहां चुराग में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विकासखंड खोलने की घोषणा की है, जिससे आसपास की 30 पंचायतों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा बगस्याड़ में आयोजित हुई. यहां भी मुख्यमंत्री ने उप तहसील बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री के इस फैसले का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.इसके अतिरिक्त महोग और माहुनाग में बागवानी विस्तार अधिकारी के कार्यालय को खोलने और राजकीय उच्च विद्यालय काहणु को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.

इसके उपरान्त करसोग क्षेत्र के खील में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खील में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का एक्सटेंशन कांउटर खालने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये और सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की. इसी तरह से माहुनाग में भी लोगों को निराश नहीं किया गया.

सीएम ने यहां जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग और क्षेत्र में हेलीपैड खोलने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस संवेदनशील मुद्दे का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं. वो इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के लोग भली भांति जानते हैं कि संकट के इस समय में राज्य सरकार ने लोगों को समुचित सुविधाएं प्रदान कर महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं.

इस महामारी के फैलने से पहले प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 700 हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमकेयर योजना के अन्तर्गत प्रदेश को एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदान किए. राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि महामारी के बावजूद विकास कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहें. प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित करना है.

सीएम ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देश का पहला धुआं रहित राज्य बना है, जहां सभी घरों में गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं. गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लगभग 3.17 लाख परिवारों का निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं.

सीएम ने कहा कि शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश सरकार के खिलाफ अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश के लोग कांग्रेसी नेताओं के झूठे हथकंडों से भली भांति परिचित हैं और वो उनके बहकावे में नहीं आएंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कांग्रेसी नेताओं ने अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा और कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करने के नाम पर 12 करोड़ रुपये का बिल बनाया. मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उनके साथ अपनी मधुर स्मृतियों को साझा किया.

ये भी पढ़ें: पांच बेटियों की मां का दुख देख पसीजा सीएम जयराम का दिल, दो लाख की सहायता राशि जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details