सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा भी कस रही है. जिला की बल्ह पुलिस ने एक बार भी नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा है. बल्ह पुलिस ने 70.69 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है.
70.69 ग्राम चिट्टा बरामद
डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि सोमवार देर रात बल्ह पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग के दौरान बग्गी चौक पर मौजूद थी. इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोका गया. तलाशी के दौरान युवक के पास से 70.69 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू, पुत्र खेम सिंह, निवासी रोपड़ी बग्गी, बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.