मंडी:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से 21 घंटों तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा. वही सिंगल लेन ट्रैफिक को सोमवार 5 बजे खोल दिया गया था. मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने दो तरफा ट्रैफिक कोलने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी.वही नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों पंडोह-गोहर और कांडी -कटोला से भेजा. नेशनल हाईवे पर वाहनों की 2 घंटे की ब्रेक के दौरान एनएचएआई की मशीनरी ने 6 मील के पास दो तरफा ट्रैफिक के लिए आधे से ज्यादा सड़क को खोल दिया है.
चंडीगढ़ मनाली एनएच पर डबल लेन बहाल:बता दें, 6 मील के पास पर दो जगह पर भारी मात्रा लैंडस्लाइड हुआ था. 6 मील में लैंडस्लाइड एरिया की एक जगह पर दो तरफा ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. वहीं दूसरी जगह में दो तरफा ट्रैफिक के लिए आधे से ज्यादा लेन को खोल दिया गया है. इस जगह से मलबे को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं था. नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को बहाल करने के लिए सदर थाना प्रभारी स्कीनी कपूर बीते कल सोमवार से अपनी टीम के साथ मौके पर डटे हुए हैं, मंगलवार को भी थाना प्रभारी स्कीनी कपूर ने अपनी टीम के साथ बखूबी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला, ताकि नेशनल हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम ना लग सके.