हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिले के पनारसा में तेज रफ्तार कार ने रौंदे 3 पर्यटक, 2 की मौत, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

जिला मंडी के पनारसा में एक तेज रफ्तार कार ने पर्यटकों को टक्कर मार दी. जिसके बाद 2 पर्यटकों की मौत हो चुकी है. हादसा 25 जून का है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi accident news
पुलिस थाना औट.

By

Published : Jun 27, 2023, 5:36 PM IST

मंडी: बीते 25 जून को मंडी जिला के पनारसा में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से 2 पर्यटकों की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मंडी जिले के औट का ही रहने वाला है और उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. बता दें कि 25 जून को पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के बाद घर वापसी के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ पर्यटक पनारसा में चाय पीने के लिए रुके थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार 3 पर्यटकों को रौंद दिया.

घटना के बाद तीनों पर्यटकों को नंगवाई अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक पर्यटक ने 2 जून को ही दम तोड़ दिया था. वहीं एक अन्य पर्यटक की बीते रोज कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड भरतपुर सिरसा और सतविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाना के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि हिमाचल में इन दिनों टूरिस्ट सीजन चला है. 21 जून को पंजाब और हरियाणा के कुछ पर्यटक मनाली घूमने आए थे. 25 जून को घर वापसी के दौरान यह सभी लोग रात 10 बजे के करीब पनारसा के पास पंजाबी ढाबे में चाय पीने के लिए रुके. तभी इस दौरान कुल्लू की ओर से एक तेज रफ्तार कार आई और 3 पर्यटकों को अपनी चपेट में ले लिया.

वहीं, इस दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी और बस को भी टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के उपरांत तेज रफ्तार वाहन चालक फरार हो गया था. सोमवार शाम को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार चालक की पहचान 32 वर्षीय निशांत, पुत्र केसरी लाल वीपीओ औट के रूप में हुई है. वहीं, उन्होंने बताया कि तीसरे पर्यटक हरविंदर सिंह अभी भी कुल्लू अस्प्ताल में उपचाराधीन है. मामले में औट थाना की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Chandigarh Manali National Highway: लैंडस्लाइड के बाद डबल लेन रोड खोलने के लिए NH 2 घंटे रहा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details