करसोग/मंडी:सोमवार को डीएसपी ने बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. डीएसपी ने बसों में कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में एकत्रित होने वाली भीड़ को लेकर स्थिति को देखा. करसोग में गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गाड़ियों की जांच की. इस दौरान चालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए.
ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
करसोग में अनलॉक के पहले दिन डीएसपी अरुण मोदी ट्रैफिक की व्यवस्था देखने खुद सड़कों पर उतरे. डीएसपी ने बाजार में जाकर भी निरीक्षण किया, हालांकि अनलॉक के पहले दिन से करसोग में बस सेवा शुरू कर दी गई हैं, लेकिन इस दौरान बसों में काफी कम सवारियां देखने को मिली. बाजार में भी लोगों की अधिक भीड़ नहीं थी. बता दें कि अनलॉक की शुरुआत होते ही लॉकडाउन में अब और अधिक ढील दी गई. इंट्रा डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट भी अब शुरू हो गई. इसके लिए पास की जरूरत नहीं है.