हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में अनलॉक 1 के पहले दिन बसों में कम नजर आई सवारियां, DSP ने किया निरीक्षण

करसोग में अनलॉक 1 के पहले दिन बसों में कम ही सवारियां नजर आई. वहीं, बाजारों में कम ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचे. डीएसपी ने कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निरीक्षण किया.

In the first day of unlocking in Karsog buses were less in the market, less people arrived
करसोग में अनलॉक

By

Published : Jun 1, 2020, 3:39 PM IST

करसोग/मंडी:सोमवार को डीएसपी ने बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. डीएसपी ने बसों में कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में एकत्रित होने वाली भीड़ को लेकर स्थिति को देखा. करसोग में गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गाड़ियों की जांच की. इस दौरान चालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए.

ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

करसोग में अनलॉक के पहले दिन डीएसपी अरुण मोदी ट्रैफिक की व्यवस्था देखने खुद सड़कों पर उतरे. डीएसपी ने बाजार में जाकर भी निरीक्षण किया, हालांकि अनलॉक के पहले दिन से करसोग में बस सेवा शुरू कर दी गई हैं, लेकिन इस दौरान बसों में काफी कम सवारियां देखने को मिली. बाजार में भी लोगों की अधिक भीड़ नहीं थी. बता दें कि अनलॉक की शुरुआत होते ही लॉकडाउन में अब और अधिक ढील दी गई. इंट्रा डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट भी अब शुरू हो गई. इसके लिए पास की जरूरत नहीं है.

वीडियो

दूसरे राज्य के लिए बनाना होगा पास

इसके अलावा व्यक्ति बाहरी राज्यों में जाना चाहता है तो इसके लिए अभी पास बनाना पड़ेगा. यही नहीं बाहरी राज्यों को जाने वाले लोग अगर 48 घंटोंमें वापस लौटते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन भी नहीं किया जाएगा. करसोग में अब सिर्फ शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कर्फ्यू लगा रहेगा. इसके अतिरिक्त अब वाहनों की आवाजाही सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक ही हो सकेगी.

यह नियम सभी तरह के वाहनों पर लागू होगा. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि अनलॉक डाउन की शुरूआत हो चुकी है. अब इंट्रा डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट भी शुरू हो गई है. इसके लिए अब किसी भी पास की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति राज्य के बाहर जाता है तो पास बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश युवा कांग्रेस ने जयराम सरकार पर बोला हमला, वायरल ऑडियो मामले पर घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details