हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रेडक्रॉस मेले में रक्तदान शिविर का आयोजन, करीब 100 लोगों ने किया किया ब्लड डोनेट

By

Published : Dec 20, 2019, 10:30 PM IST

सुंदरनगर में जारी जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के तत्वावधान में आश्रय फाउंडेशन और हिमालयन ब्लड डोनर्ज के स्वयंसेवियों ने किया.

Blood donation camp in sundernagar Red Cross fair
सुंदरनगर में रेडक्रॉस मेले में रक्तदान शिविर

मंडी: सुंदरनगर में जारी जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के तत्वावधान में आश्रय फाउंडेशन और हिमालयन ब्लड डोनर्ज के स्वयंसेवियों ने किया.

इस अवसर एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शिविर में अपने आप भी रक्तदान किया. वहीं, शिविर के मुख्य आकर्षण के तौर पर पहली बार रक्तदान कर रहे सबसे कम उम्र के 19 वर्षीय डोनर अमन वर्मा रहे. अमन वर्मा निहरी तहसील की ग्राम पंचायत चौकी के रहने वाले हैं.

पहली बार रक्तदान को लेकर उत्साहित अमन वर्मा ने कहा कि पहली बार रक्तदान करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं. अमन वर्मा ने कहा कि वह जीवन में पहली बार किसी की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं. उन्होंने समाज के सभी लोगों से रक्तदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में सामने आने का आग्रह किया है.

वहीं मुख्यातिथि श्रवण मांटा ने कहा कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में रक्तदान शिविर आयोजित करना एक गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं और रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने को बन रहा है. इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान कर इस पुण्य के भागीदार बने.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गोहर में नशा निवारण जागरूकता शिविर का आयोजन, आत्मरक्षा के भी सिखाए गए गुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details