हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोपालपुर पंचायत ‌समिति पर भाजपा का कब्जा, 24 सदस्यों का मिला समर्थन

गोपालपुर पंचायत समिति पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है.चुनाव एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित हुए. चुनाव में कुल 27 बीडीसी सदस्यों में से बीजेपी को 24 का समर्थन मिला.

BJP takes over Gopalpur Panchayat Committee
गोपालपुर पंचायत समिति

By

Published : Jan 30, 2021, 7:01 PM IST

सरकाघाट/मंडीःगोपालपुर पंचायत समिति पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है.शनिवार को पंचायत समिति हाल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया और सर्व सहमति से विधायक कर्नल इंद्र सिंह की पंचायत नरोला की बीडीसी सदस्य सीमा देवी को अध्यक्ष चुना गया. जबकि रखोटा वार्ड के बनीत कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया.

बीजेपी को 24 सदस्यों का समर्थन

यह चुनाव एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित हुए. चुनाव में कुल 27 बीडीसी सदस्यों में से बीजेपी को 24 का समर्थन मिला. जबकि बाकी तीन ही कांग्रेस विचारधार के सदस्य रहे. ऐसे में स्पष्ट रूप से बहुमत भाजपा के पक्ष में चला गया और बीडीसी पर भाजपा का कब्जा हो गया. क्योंकि यहां पर सीट अनुसूचित जाति के लिए आर‌क्षित थी, इसलिए कोई भी अन्य दावेदार नहीं था और सर्व सहमति से सीमा को अध्यक्ष चुना गया है.

वीडियो.

बनीत कुमार को मिला उपाध्यक्ष पद

उधर, रखोटा के बनीत कुमार को उपाध्यक्ष पद दिया गया है. यह पद उनको भाजपा के प्रति इमानदारी से की गई सेवाओं के लिए दिया गया है. बनीत भाजपा युवा मोर्चा में महामंत्री पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं और लगातार संगठन के प्रति बफादार रहे हैं.

विधायक ने दी बधाई

इस मौके पर मौजूद विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने सभी बीडीसी के सदस्यों को बधाई दी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह अपना दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर, महामंत्री रामलाल कौशल सहित कईं पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े:-डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details